Sunday, 29 October 2017

शहर चीख़ता है

शहर चीखता है
__________________
भेड़चाली दौर से निपटकर दिन
जब शाम की गोद में चल पड़ता है आराम फरमाने
जब भेड़ें सुस्त होकर ले रही होतीं है अपनी पहली नींद की ऊंघाई
कहीं दूर,कोसों दूर किसी चरवाह के बाड़े में

जब उल्लू और चमगादड़ मनाने लगते हैं
उनके हिस्से का सवेरा होने का जश्न
वे चल पड़ते हैं भूख मिटाने की तलाश में

जब सियार ले रहे होतें हैं मज़े
खेत मे किसी अधसोये किसान के डर का
वे करते हैं अपनी सामूहिक सामर्थ्य का प्रदर्शन
हुक़्क़ी-हुवा, हुक़्क़ी हुवा की आवाज़ करते हुये

तब
जब मैं समूची दुनिया के साथ
नींद की आगोश में अधमरा होता हूं
रात के ठीक बारह बजने के बाद
जब शहर भर के लोग समझते हैं कि शहर शांत है

ठीक उसी समय
मुझे सुनाई पड़ती है एक चीख़
मैं अचानक निकल आता हूं
बाहर खाली पड़ी  सूनसान गली में

मैं देखता हूं,
जो ज़िस्म अभी नींद की मार से मर चुके हैं
उनकी आत्मायें
दहाड़-दहाड़ कर नोंच रहीं थी किसी को
उसकी चीखों से आनन्दित हो रहीं थी
वह कराह रहा था
कर रहा था मिन्नतें कि उस पर रहम किया जाये
कोई नहीं सुन रहा था उसकी गिड़गिड़ाहट
आत्मायें,
मतलब की भूख से बहरी हो चुकीं थी

उन आत्माओं की भीड़ में
एक आत्मा थी सबसे क्रूर,सबसे निर्दयी
वह मैं था,

और

जो चीख रहा था,वह था शहर
हम सबका शहर..
_________________________
           सुशान्त मिश्र

Sunday, 10 September 2017

बीसवें जन्मदिन पर

बीसवें जन्मदिन पर....
-------------------------------------------------------------
एक उपहार के तौर पर
मेरे दसवें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में
मेरी माँ ने मुझे दी थी एक पैंट और टी शर्ट

टीशर्ट कि जिसमें नहीं थी आस्तीनें
जिसका गला मेरे गले के साइज से थोड़ा बड़ा था
मैनें कहा भी था माँ से,
यह मुझे फिट नहीं बैठती,
वो मुस्करा उठी थी उस वक़्त एक सवाल खींचकर
अपनी मुस्कान के साथ
पैंट कि जिसमें लगी हुई थी चार जेबें
हर जेब में टांके हुये थे दो बटन
जिससे अंदर रखी कोई चीज़,न निकल सके बाहर
बिना बटन खोले,
जिन्हें खोलने का अधिकार सिर्फ मुझे था

इस बार
अपने बीसवें जन्मदिन के उपलक्ष्य पर
जब मैं पहन सकता हूँ गलाघोंटू टीशर्ट
जिसकी आस्तीनें कसती हों मेरी गठीली बाहें
पहन सकता हूँ वो पैंट,
जो इतनी फटी हो कि दिख सकूँ मैं अमीर
जिसमे जेब होना नहीं हो कोई जरूरी बात
तब,
मैनें फिरसे अपने दसवें जन्मदिन का लिबास दोहराया है अपने बीसवें जन्मदिन के उपलक्ष्य पर
माँ मुस्कराते हुये
दस बरस पहले खींचे गये सवाल को समझा रही है
अब,
जब मैं समझने लायक हूँ

"टीशर्ट में नही थीं आस्तीनें
क्योंकि, आस्तीनों में बस सकते हैं सांप
जो होते है बहुत ही मीठे ज़हर वाले
गला था तुम्हारे गले से कुछ बड़ा
ताकि कोई ले न सके तुम्हारे गले की वास्तविक माप
और तुम सुरक्षित रहो, होशियार रहो
पैंट में थी चार जेबें
जिनमें बंद किये गये है तुम्हारी ज़िन्दगी के चार पन
जिसकी एक जेब तुमने बचपन में कर दी है खाली
आज तुम्हारे बीसवें जन्मदिन पर
खुल चुकी है दूसरी जेब
जो अब तुम खर्च करोगे इसलिये
कि तुम्हारी आगे की जेबें खुलने पर
सुख और आनंद की टॉफियों से भरी हुई मिलें
बची हुई चौथी जेब में रखी हुई है समय की पुरानी तस्वीर
जिमसें मैं और तेरे बाबूजी दिखेंगे तुझे
बीते हुये कल के साथ
तेरे आज को तकते हुये,हंसते हुये,आशीर्वाद देते हुये"
                                           #सुशान्त_मिश्र


Thursday, 24 August 2017

तुम खूबसूरत नहीं हो!

"तुम बहुत खूबसूरत हो" नहीं कहूंगा मैं
हां ये कहूंगा,
कि तुम खूबसूरती से परे एक आदर्श लड़की होने का सुबूत हो
उसकी बनायी दुनिया के  कोर्स में,
तुम हो वो ज़रूरी पाठ,
जिसे पढ़े बगैर नहीं पूरा होता कोई सबक़

तुम्हारे माथे की लकीरें किसी आयत में खींची गयी विकर्ण हैं,
दोनों भौहों के बीच की जगह है एक बिंदु,
जहाँ पर लगी हुई महरून बिंदी चाँद की दुश्मन है

तुम्हारी आंखों की तर्ज़ पर,
बनायीं गयी हैं बिल्लियों की आंखें
तुम्हारें नाज़ुक कान
हैं खरगोश की जान उसके कान में होने का मतलब

तुम इतनी नाज़ुक हो,सही है!
पर नहीं होना चाहिए था तुम्हें इतना नाज़ुक
कि किसी फूल की पंखुरी छू जाने भर से पड़ जाये निशान
और पागल दुनिया पूछने लगे,
"कल तुम्हे किसने छुआ?"

वक़्त की बिसात पर रखे गये सारे खूबसूरती मापने के पैमाने
तुम्हें देखकर ख़त्म कर दिए गये हैं
कि अब उन पैमानों की जगह,
रखी हुई है तुम्हारी तस्वीर..

                             -सुशान्त मिश्र

Sunday, 13 August 2017

"रुक-रुक,यहीं रोक ले आज" मैंने नसरू को कंधे पर थपकी देते हुये रुकने को कहा है।
"क्यों? आज यहां क्या है छोटे? तेरा कमरा तो क्रासिंग के पास है न!" बाइक को रोकते हुये नसरू ने जवाब तलब किया है।
"हां.. पर आज थोड़ी दूर पैदल चलने का मन है,तू निकल! कल मिलते हैं!"
"जैसी तेरी मर्ज़ी! पर कोई गड़बड़ न करना छोटे! पता चले मियाँ कल सुबह कोचिंग से पहले अख़बार की सुर्खियों में मिलें" दोस्त मज़े लेने से नहीं चूकते।
"भरोसा रखो! तेरा छोटे इतना कमज़र्फ नहीं"
  हल्की मुस्कान के साथ उसने बाइक मोड़ ली,"कल जल्दी उठना"कहते हुये छू मंतर हो गया।
   आठ नंबर चौराहे के इस पार से उस पार जाना है। सुबह के करीब दस बज रहें हैं। आंख खुलने के बाद दुनिया जिस घुड़दौड़ में शामिल हो जाती है वहीं मैं देख रहा हूँ यहां भी। अभी-अभी जैसे ही कदम बढ़ाया था कि मेरे दाहिनी ओर से आती हुई कार के ड्राइवर को ज़ोर की ब्रेक मारनी पड़ी थी,नतीजतन मैं ठिठक गया हूं, मुझे कोई जल्दी नहीं है,ट्रैफिक कम होगा तब निकलूंगा, क्योंकि मुझे ये भी पता है कि मेरे कमरे के पार्टनर ने आज मेरा दोपहर का दाल-चावल तैयार कर रखा होगा,मैनें कोचिंग से निकलते ही उसे फोन करके ऐसा करने को कहा था और उसे यह भी बताया कि हो सकता है मुझे पहुंचने में देर हो जाये क्योंकि मैं आज पैदल आने वाला हूं। 
  गर्मियों के दिनों में सुबह और शाम दोनों ही अपनी सीरत के लिए मशहूर हैं,आसमान साफ है,सफेद बादल इधर उधर टहलते दिख रहे हैं। बायें हाँथ की कलाई पर पिताजी की दी हुई पुरानी एच एम टी घड़ी को एक टक देखकर पता चला कि पिछले पंद्रह मिनट से मैं चौराहे के इसी ओर खड़ा हूँ,ट्रैफिक कम है,लेकिन है ज़रूर,लखनऊ की छोटी सड़कें यहां बड़ी सड़कों की अपेक्षा कुछ ज्यादा प्रयोग में लायी जाती हैं। इस बार मैंने अपने दोनों हांथों से ट्रैफिक से रहम मांगते हुये चौराहे को पार कर लिया है।ये लखनऊ है,यहां तहज़ीब के साथ नवाबी भी है,इसीलिये मुझे यही सही लगा।
    चौराहे से क्रासिंग की ओर जाने वाली सड़क के दाहिनीं ओर पुलिस बूथ है,जो अक्सर खाली देखा जा सकता है।उसी बूथ के ठीक सामने,मतलब की रोड के बायीं ओर बड़े गेट वाला मकान है,मकान के ठीक सामने उसकी चारदीवारी के आस-पास बकैने(नीम की तरह का एक पेड़,जिसकी पत्तियां भी नीम की ही तरह होती हैं) के तीन पेंड है। मकान के गेट से ठीक दायीं ओर लगे पेंड के नीचे एक चबूतरा बनवाया गया है,जिसपर श्री हनुमान जी की मूर्ति रखी गयी है।
  मेरा सिर अमूमन उस मूर्ति के समक्ष अभिवादन हेतु झुक  जाता है।एक पुजारी जी इस मूर्ति की देखभाल करते हैं, अबतक जहां सिर्फ़ मूर्ति रखी हुई थी आज वहां उसके चारों ओर टीन शेड का घेरा है। मैनें अभिवादन से मूर्ति के आगे शीश झुकाकर प्रार्थना की मुद्रा में आंखें बंद कर ली हैं,ठीक वैसे ही जैसे कि मुझे शिशु मंदिर में संस्कार दिया गया था।
     "भगवान भला करे!"पुजारी जी मेरे माथे पर लाल बंदन का टीका लगाने के बाद आशीर्वाद दे रहे हैं
"औऱ पुजारी जी! कैसे हैं?"
    उनके बिछाये हुये टाट के बिस्तरे पर बैठते हुये मैनें यूँ ही पूछ लिया है,ताकि मुझे थोड़ी देर और हवा, मौसम का आनन्द प्राप्त हो। शहर के शोर-शराबे का भी यहां कोई असर नहीं है।
  "सब कुशल है भैया! जब तक जी करे बैठो"
पुजारी जी पके चावल निकले। मैं जो सोंच रहा था वो समझ गये। अपने जूते और जुराफों को इतनी दूर उतार कर आया हूँ कि यहां तक उनकी बदबू आकर माहौल न खराब करे। पैर भी जम के धुले थे दर्शन करने से पहले।
"टीन शेड से अब बढ़िया हो गयी मठिया पुजारी जी!"
"हां..वकील साहब का घर बन रहा है,सो उन्होंने ही इसे भी सही करा दिया"
"घर तो बना बनाया है वकील साब का फिर?"
"अरे वो पास के प्लाट में बन रहा है उधर, वो देखो,अबके बड़े बेटे की शादी है,अब बहू और सास एक मकान में नहीं रहते न भैया!"
  पुजारी जी मुस्करा रहे हैं। उनकी मुस्कान,इतनी उम्र में देखा गया पहला सबसे श्रेष्ठ व्यंग्य है। पीढ़ियों के बदलाव में आ रहे बिखराव और हम लग्ज़री होते लोगों पर पुजारी जी की मुस्कान एक चेतावनी है। चिड़िया अंडे से बाहर आयेगी, मां पाल पोस कर बड़ा कर देगी,फिर चिड़िया अलग घोंसला बना लेगी और वो माँ को भूल जायेगी, पर माँ उसे हमेशा यादों के फ्रेम में सज़ा रखेगी शायद।
   हवा तेज़ हो रही है,उसके अपने रंग है,गर्मियों की दोपहर वो बिगड़ैल सहेली है जिसका असर बेचारी हवा पर यूँ पड़ता है कि वो धूप से भी ज्यादा तेज चुभती है। संगत का असर पड़ता है,सब कहते थे,महसूस अब हुआ है। हवा अपनी बिगड़ैल सहेली के साथ आती है,पर उसका असर पेड़ों की छांव के साथ मिलकर और शीतल हो जाता है,छाँव, एक अच्छी सहेली है।
  "पाँय लागी पुजारी जी!"
एक अधेड़ आ रहें हैं। दो बच्चे उनके इधर-उधर सीमेंट की बोरियां समेटे चले आ रहे हैं।
"भगवान भला करे गोपी भाई! आओ बैठो..!"
पुजारी जी ने उनका अभिवादन करते हुये बैठने को कहा। मैं अभी तक हिला नहीं हूं और जिस तरह का माहौल है,लगता नहीं कि अब मैं हिल पाऊँगा।
"चलो..अपनी-अपनी जगह बैठ जाओ कल के जैसे..और आज भी मज़दूरी उतनी ही मिलेगी,लेकिन सुनो गुड्डा!अगर काम गुड़िया के बराबर होगा,तो बराबर पैसा मिलेगा वरना आज कटौती होगी,समझे!"
 अधेड़ ने दोनों बच्चों को उंगली दिखाते हुये कहा,मगर ये कहते हुये होंठों पर मुस्कान थी,यक़ीन करो सच में..हां वो मुस्करा रहे थे अभी..
"बाबा! गुड़िया की मदद मैंने ही की थी कल,इसीलिये इसके पास मुझसे ज्यादा धागे थे,ये छोटी है न बाबा! मम्मी बोलती हैं कि मुझे इसका ख़याल रखना चाहिये,अब आप बताइये मेरी क्या गलती?"
"चलो ठीक है,अब काम भी करो बतकट्ट!"
  पुजारी जी,अधेड़ के साथ उसकी मुस्कान में मिलकर आनंदित हो रहे हैं। मैं इसमें उलझा हूँ कि आखिर ये बच्चे क्या काम करते होंगे भला? और इस पिद्दी ने अपनी छोटी बहन का खयाल कैसे रखा होगा? ये अधेड़ इन्हें कितनी मज़दूरी देता होगा? अब उसी में से कटौती भी कितनी करेगा भला?
   मुझसे तीन फ़ीट की दूरी पर अधेड़ के साथ उसके दायीं ओर दोनों गुड्डा और गुड़िया सीमेंट की ख़ाली बोरियां बिछाकर बैठ गए हैं। अधेड़ ने बोरियों के सिरे काटने शुरू किये और दो-दो बोरियाँ दोनों को दे दी है। गुड्डा-गुड़िया दोनों अपना काम करने लग गये। वे छोटी-छोटी उंगलियों से बोरी के धागे अलग कर रहे हैं। अधेड़ ने एक चार नोक वाला लकड़ी का यंत्र निकाला है जिसके ऊपर की ओर एक हत्था है और हत्थे में छोटी सी लोहे की कील लगी हुई है। अधेड़ ,कुछ धागों को उसमें फँसाकर घुमाने लगा है। 
   मैं उन पिद्दियों की कार्य कुशलता देखकर हैरान हूं,इतनी छोटी सी उम्र में इन्हें तराशा जा रहा है,गुड़िया,गुड्डे से दो धागे ज्यादा खींच लेती है तो उछल पड़ती है,गुड़िया कोई धागा खींच नहीं पाती तो गुड्डा उसकी मदद कर देता है।हवा आकर गुड़िया के बाल बिगाड़ रही है,गुड्डा उन्हें बार-बार सही करने को कहता है। अचानक गुड़िया की आंखों में तेज हवा से धूल भर गयी गुड्डे ने तुरंत फूंक कर सही कर दिया और अब दोनों एक-दूसरे की ओर कुछ इस तरह मुंह करके बैठे हैं कि आने वाली हवा अब गुड्डे की पीठ तक ही पहुंच रही है। गुड़िया,गुड्डे की ओट में बैठी है। गुड्डा,एक जिम्मेदार भाई है गुड़िया,एक प्यारी बहन।
   मैं इन पिद्दियों में खुश रहने की क्षमता, कार्यकुशलता, एकाग्रता, बचपना, और बहुत कुछ देख रहा हूँ। ये,धागों के साथ खेलते हुये वीडियो गेम पर जीने वाली एक नस्ल की नाक खींच रहे हैं। मेरा मन अब नहीं रुक रहा,..
"बहुत प्यारे बच्चे हैं पुजारी जी! ये यहां कैसे? पहले तो कभी नहीं देखा"
पुजारी जी मुझे बहुत देर बाद अचानक सवाल करता देख मेरी ओर मुड़ गये हैं।उन्हें शायद पता था कि मैं यह ज़रूर पूंछने वाला हूँ
"ये यहां पहली बार आये हैं,तुम्हे भला कैसे नज़र आते? ये गोपी भाई के बेटे के बच्चे हैं। वकील साब के गांव से हैं ये लोग
पूरा परिवार है साथ में।"
"मतलब टहलने आये हैं यहां..अब समझा मैं!"
मैं हल्की मुस्कराहट का मज़ा लेते हुये बोला कि अधेड़ मुस्करा कर बोल दिया है..
  "तुम कुछ नहीं समझे भैया!..."
मैं फिर हड़बड़ा गया हूँ,और अब मैं जानने को उत्सुक भी हूँ..
"फिर..? आप सब टहलने नहीं आये"
"नहीं"
"तो???"
अधेड़ अपने काम में व्यस्त है उसने बताना जरूरी नहीं समझा शायद..पुजारी जी मुझे भांप गये हैं कि मैं रक्तचूसक प्राणी हूँ,वे बताने लगे,
"गोपी भाई का परिवार ही वकील साब का नया मकान बना रहे हैं,इनके परिवार के सभी सदस्य यहीं हैं"
   पुजारी जी की बात मुझे अब कुछ समझ आ रही है। वे और साफ कर रहे है,उन्होंने उंगली से इशारा करते हुए कहा.
"वो वहां देख रहे हो..हां.. ठीक वहीं..दूसरे पेड़ के नीचे सड़क पर सीमेंट वगैरह मिलाते हुए जो नौजवान दिख रहा है,वो इनका बेटा इन्दर है,और वो जो औरत देख रहे हो,सीमेंट,मिट्टी में सनी गुलाबी साड़ी पहने,जो गिट्टी-मौरंग से भरे तसले उठा रही है,वो इनकी बहू है।"
"अच्छा..अच्छा.."
 मै उत्सुकता को धीरे-धीरे कम कर रहा हूं।मग़र ये बच्चे मुझे सुकून नहीं लेने दे रहे।
"पुजारी जी! फिर ये बच्चे स्कूल वग़ैरह नहीं जाते?"
इस बार अधेड़ बोल रहा है,
   "जाते थे..अब नहीं जाते..इनकी ज़िन्दगी इनके लिये सबसे बड़ा सबक है"
   आवाज़ में अजीब कसमसाहट है। मैं गुत्थियों के आकाश में गुलाटियां मार रहा हूँ।
  "फिर ऐसा क्या हुआ? अब ये बच्चे क्यों नहीं जाते स्कूल?"
अधेड़ अपने काम में व्यस्त है,पुजारी जी एकटक निहार कर बोल रहे हैं
   "हरि इच्छा नारायण!..भैया..ज़िन्दगी है सब झेलना पड़ता है...अच्छा..अब मैं मंदिर की सफ़ाई कर दूं ज़रा..मन करे तो बैठो..आता हूँ"
   पुजारी जी मुझे ख़जूर पर लटका छोड़ कर अपनी मठिया में रखी मूर्ति को मज्जन क्रिया कराने गये हैं। मैं अनमने मन से उठकर चल पड़ा हूँ
"अच्छा चाचा,चलते हैं!"
  अधेड़ को हाँथ जोड़कर अभिवादन किया मैनें। दोनों बच्चों को अपनी मुस्कान तोहफ़े में दी है और उनकी कोमलता मेरे सीने में घर बना रहने लगी है।
     उसी दूसरे पेड़ के सामने से गुजरते हुये इन्दर और उसकी पत्नी को ताकता हुआ आगे निकल आया हूँ। करीबन सौ मीटर आगे।
   "कहाँ जायेंगे भैया?"
 एक ठेलिया चालक ने अभी-अभी मेरे सामने अपनी ठेलिया रोककर पूंछ लिया मुझसे। इस शहर से दुनिया के किसी भी शहर में आपका हाल कोई जिस पल पूछ लेता है, वो पल आपका उस फलां शहर में बिताए हुये खूबसूरत पलों में से एक होता है। ठेलिया चालक ने हरे रंग की टी-शर्ट और नीला लोवर पहन रखा है। घने घुंघराले बालों पर सीमेंट की सफेदी है।
  "बस क्रासिंग तक ही जाना है,पर आप कौन,क्यों रुक गए?"
"मैं आपको बहुत देर से देख रहा था, आप पुजारी काका और बप्पा(पिताजी) के पास बैठे हुये थे। मुझे अभी सीमेंट की बोरियां लादने जाना है गायत्री स्टोर तक..आइये आपको छोड़ देता हूं.."
  "अच्छा! तुम्हीं इन्दर हो?"
"हां"
इन्दर ने एक नई बोरी ठेलिया के पटरों पर डाल दी है जिससे मेरी पैंट सलामत रहे। ठेलिया अब धीरे-धीरे बढ़ चली है।
  "इन्दर भाई! आपके बच्चे बहुत प्यारे हैं"
  "अरे भैया!बहुत शैतान और शरारती हैं दोनों"
"वो तो होंगे ही आखिर बच्चे हैं,मगर एक बात बताओ तुम लोग यहां क्यों आये हो काम करने? ज़मीन-अमीन तो होगी न गांव में?"
  "थी..पर अब नहीं है"
  "क्या मतलब?"
 "तब मेरी शादी नहीं हुई थी,हमारे बाबा जी ने ज़मीन का बंटवारा कर दिया था।बप्पा दो भाई हैं। ये बड़े हैं। क़रीब दस एकड़ जमीन के दो हिस्से हुये। अचानक चाचा के बड़े लड़के का क़त्ल हो गया। बप्पा को जेल जाना पड़ा। कुछ रोज़ हम भी रहे थे जेल में और फिर.."
"फिर क्या...?"
"फिर चाचा ने हम दोनों को जेल से निकलवाया और कोर्ट- कचहरी के चक्कर में दसों एकड़ जमीन बिक गयी"
"हे भगवान!..उस लड़के को सच में तुम लोगों ने मारा था?"
"मारा तो नहीं था पर क्या होता है? ग़रीबी सच साबित नहीं कर पाती,इसलिये हम आज ऐसे हैं"
  "तुम्हारे चाचा ही तुमको क्यों छुटाए यार?"
"क्योंकि वो जानते थे कि असलियत क्या है?"
  "तुम्हारी ज़मीन किसने ली?"
" हमारे चाचा ने"
  "कौन है तुम्हारा चाचा?"
"यही वकील साब! जिनका हम घर बना रहे हैं"
    मेरा अचम्भापन चरम पर है। ये गुत्थी जहां थी वही है अब भी।
"रुको यार!आख़िर माजरा क्या है इन्दर भाई? मुझे कुछ समझ नहीं आया"
   ठेलिया रुक गयी है।क्रासिंग अब क़रीब सौ मीटर दूर है। इन्दर ने अपने बालों को संभाल कर सीमेंट झाड़ दी है थोड़ी,और मुस्करा रहा है।
  "ऊपर वाले का खेल है भैया! असल में वो क़त्ल नहीं आत्महत्या थी,जोकि उस लड़के ने अपने चरित्र के चलते की थी। चाचा जी ने उसकी जान को ज़मीन से अदा करने का खेल रचा और वे जीत गये..बस..सीधी सी बात है इसमें इतना क्या उलझना.."
  इन्दर ने अपनी बात पूरी कर दी है। इतनी बड़ी कठिनाई को इतनी आसानी से बयाँ करता है भला कोई?
   "और तुम लोग अब भी उस नीच का नया घर बना रहे हो,क्यों?"
"हम लोग मज़दूर हैं,काम मिलता है हम करते हैं,हमें काम से मतलब है काम किसका है इससे नहीं। बप्पा कहते हैं,दुश्मन जब हमें खुश देखते हैं तो उनके कलेजे पर सांप लोटते हैं,ये लड़ाई अभी जारी है,चलती रहेगी यूँ ही"
  इन्दर ने ठेलिया फिर से चलानी शुरू की है। मैं क्रासिंग पर उतर गया हूँ।इन्दर को जाते हुये देख रहा हूँ। अचानक उसकी टीशर्ट पर मेरी निगाह चली गयी है,जिसकी पीठ पर लिखा है,
    "भवन निर्माण की सर्वोत्तम वस्तु-मैं हूँ न"
छोड़ों भी,किसी सीमेंट कंपनी का प्रचार होगा बस..
 

Tuesday, 27 June 2017

चाँद! तुझे ईद मुबारक़

    पूरे एक महीने के रोज़ों के बाद शाम को सब ईद के चाँद का दीद करने इकट्ठे हुये थे।अभी-अभी मग़रिब की नमाज़ पढ़ी गयी।मौलाना साहब का अंदाज़ा है कि चाँद महज़ बीस मिनट के भीतर ही निकल आयेगा।सब ख़ुश थे।आसमान की ओर एक टक लगाये पूरा कस्बा छतों पर था। पंचायत टीले पर लगी भीड़ भी इसी दीद के इंतज़ार में थी। इस सबके बावजूद एक लालू ही था जो अपनी अन्धी अम्मा के साथ घर में क़ैद था। अम्मा बार बार कहती,"जा रे लालू! तू भी चाँद का दीदार कर ले। बड़े नसीब वालों को मिलता है उसका दीद, मुझ बुढ़िया को ही देख ले,अल्लाह ने जब तक चाहा जी भर दुनिया देखी ,चाँद देखा,ईद की दावतें उड़ाई,और अब जब आंखों से रौशनी ही रुख़सत हो गयी तो दुनिया का क्या!ख़ुद का भी दीद नहीं होता। तू जा न! अब भी बैठा है।"
  "अम्मा! क्यों इतना परेशान हो रही है? जब चाँद दिखेगा तो सारा क़स्बा ख़ुशी से झूम उठेगा,हमें भी मालूम चल जायेगा।जाना कोई ज़रूरी तो नहीं" लालू दलीलें देकर अपना काम करने लगता। अम्मा उठकर चारपाई पर लेंट गयीं।
   "हां.. हां.. ठीक है...अब न जा कोई बात नहीं! मेरे कहने से क्यों जायेगा? जाता तो तू ख़ूब था,चाँद का दीद भी करता था और चांद की रात हमेशा देर से लौटता भी था।अब न जाने क्या हुआ? लेकिन ये जान ले मेरे बच्चे! मैं तेरी अम्मा हूं,सब मालूम था मुझे!तब भी,और आज भी,सिर्फ़ आंखें नहीं रहीं तो क्या?अपने लाल का दर्द तो महसूस ही होता है न"
   लालू छलक उठा। मज़ाकिया अंदाज़ में ख़ुद को ख़ुद में कैद कर अम्मा को समझाने लगा,
    "अम्मा!!! ये तू क्या बफले जा रही है? तब दिन कुछ और थे,अब वो नहीं रहे। बच्चा था तब मैं अम्मा। अच्छा मुँह खोल दवाई पी ले।"
    सर में हाँथ लगाकर उठाया और चम्मच में घोली दवाई अम्मा को पिलाकर फिर से लिटा दिया।
  "चल अब सो जा अम्मा!कल ईद है मुझे बड़ी मेहनत करनी है। सारे मेहमान इकट्ठे होंगें,उनके इस्तक़बाल का इंतज़ाम भी तो करना है न।"
  "हां में सो जाऊंगी,पर तू एक बार चाँद..."
    अम्मा का दिल नहीं मान रहा था,पर लालू बीच में टोंकते हुये बोला,
   "क्या अम्मा! अब तुम सो जाओ,चाँद जल्द ही आने वाला है,पता चल जायेगा।"
   "जैसी तेरी मर्ज़ी...वैसे अब मेरी आँखें तू ही है न बेटा! सो कह दिया..नहीं जाना चाहता,तो मत जा.."
हमेशा से बन्द आंखों को अम्मा पलकों से ढकते हुये,चारपाई की पाटी पकड़ लेट गयी। लालू बर्तन समेटने लगा।कुछ सफाई करनी थी सो झाड़ू उठाया ही था कि साबिर आ धमका।बड़ी हड़बड़ाहट में घर के अंदर शरीक हुआ।
    "अबे लालू! कहाँ हो बे?"
"हां आता हूँ रे! ठहर ज़रा"
  हाँथ में झाड़ू लिये लालू सामने आया,
   "क्या हुआ? क्यों गला फाड़ रहा है? चाँद तेरी छत पे गिर पड़ा क्या जो इत्ता ख़ुश हुये जा रहा है"
  "अरे नहीं रे! फ़िज़ूल का बक़वास मत कर। चल मेरे साथ अभी"
  "पर कहाँ भाई"
  "अरे तू चल तो सही फिर बताऊंगा"
  "रहने दे,मुझे कहीं नहीं जाना यार! तू जा न,अम्मा भी बोल-बोल के थक गई,वैसे भी मुझे बहुत काम है,तू जा रे"
  "अरे काम फिर कर लियो,अभी चल तो सही तुझे दिखाना है कुछ"
  "बतायेगा भी कुछ कि सिर्फ भड़भड़ाता ही रहेगा,ऐसा क्या दिखायेगा तू मुझे?"
   "वो क्या है कि,उसे मैं अपने लफ़्ज़ों से बयाँ नही कर सकता,लेकिन इतना पक्का है मेरे जाँ नशीं!तू दीद कर उछल पड़ेगा"
   "अच्छा!!!! अगर फ़िज़ूल कुछ हुआ तो?"
   "अल्लाह क़सम! जान ले लेना मेरी जान! तू चल तो सही"
साबिर ने झाड़ू हाँथ से छीनकर आंगन में हीं फेंक दिया।हाँथ पकड़ कर साथ चल दिये दोनों।
    "हाँथ छोड़ मेरा! अब मैं बच्चा नहीं रहा रे"
   लालू ने साबिर का हाँथ झटकते हुये कहा। साबिर रिश्ते में लालू का चचाजान लगता था। बचपन में अक्सर लालू का हाँथ पकड़कर चलने की आदत थी साबिर की,सो आदत न गयी अब तक।उम्र में कोई खासा अंतर न था यही कोई दो बरस ही बड़ा होगा साबिर लालू से। दोनो की ख़ास बात ये थी कि दोनों ही माह-ए-रमज़ान के मुबारक़ वक़्त में दुनिया मे तशरीफ़ लाये थे।लालू चौथे रोज़े के दिन का था और साबिर पंद्रहवें रोज़े के दिन का। यारी-दोस्ती सारी कहावतें बौनी हैं इनके।ये रिश्तेदार कम यार ज़्यादा हैं।
  "अच्छा बेटे! अब ये तू मुझे बतायेगा? अरे मुझे तेरे अलावा भी कुछ याद है, तू जिस दिन पखाना अकेले जाना सीखा था,उस दिन से आजतक,सब जानता हूँ मैं,अबे! चचा हूँ तुम्हारा भूलो न"
   साबिर कभी-कभी मसखरी कर देता था,चचा होने के नाम पर। दोनो मुस्करा उठे। चौराहे से दायीं ओर मुड़ते ही लालू सहम गया।
   "अरे मेरे चचा! किधर जा रहे हो ज़नाब? जानते हैं न आप कि वो किसका मोहल्ला है? जीते जी ज़न्नत दिखाओगे आप,अल्लाह क़सम"
    साबिर मुस्कराया,"अरे जानता हूँ न मेरे बच्चे! इधर मेरे लालू का चाँद रहता है,जिसका दीदार उसके लिए ज़न्नत से भी बढ़कर है,और ईद मनाने के लिये चाँद का दीद ज़रूरी होता है न जाँ नशीं!फिर किस बात का डर? चाँद का दीद करना कोई गुनाह तो नहीं है न! कल पूरी दुनिया ईद मनायेगी तो क्या मेरा लालू नहीं मनायेगा?"
   अचानक लालू की आंखों में आँसूं आ गये। उसका कल उसकी पीठ से उधड़कर उसकी हथेलियों में आ गिरा।
  "सच कह रहे हो न चचा?"
  "नहीं तो! तुझे रुलाने से मुझे ख़ुशी मिलेगी न पगले! यकीन नहीं होता तो चल"
  "क्या सच में.....?"
  लालू की ख़ुशी आंखों में यूं छलकी की ज़ुबान और गले ने अपना दम तोड़ दिया।
  "हां रे! साफ़िया शहर से लौट आयी है। उसके घर पे वो अपना ज़ाकिर है न अरे वो ड्राइवर ज़ाकिर,उसी ने घर आते ही बताया..जैसे ही पता चला में दौड़कर तेरे पास आ गया..अब चल देर मत कर,वरना चाँद निकल आया तो तेरा चाँद ग़ुम हो जायेगा.. चल"
    लालू,साबिर के गले लिपट पड़ा।दोनों की आंखें नम थी। बचपन से अब तक के वो हसीन दिनों की खट्टी-मीठी यादें आंसुओं से बह रहीं थी। साफ़िया इन आंसुओं का वो क़तरा थी जिसे लालू कभी अपनी आंखों से बह नहीं पाया।बारवें दर्ज़े तक साथ में पढ़ते हुए दिन कब गुज़रे थे? पता ही नहीं चला। मग़र जबसे साफ़िया आगे की पढ़ाई के लिये शहर गयी है,हर पल बोझ सा जिया है लालू ने। लालू को बस उसकी आख़िरी कही बात याद रहती थी,
    "लालू में लौटकर जल्दी ही आऊँगी.. फिर हम दोनों साथ में लुका-छिपी खेलेंगें।"
  लालू अकेले ही इस बात को याद कर हंसता और जब ग़म बढ़ जाता रोने लगता। लालू ख़ुश न रहता तो साबिर को खुशी कैसे सुहाती? साबिर ने शादी की,बच्चे हुये..पर जो खुशी लालू को वो देना चाहता था,शायद आज वो उसे देने में कामयाब हो पायेगा।
  "ए नौटंकी! चल अब वरना सब गुड़ गोबर हो जायेगा यहीं"
साबिर ने संभलते हुये लालू के आँसूं पोंछे। लालू अब बहु कुछ सहम हुआ सा था।
   "साबिर! यार क्या नवाबों के मोहल्ले इतनी रात गये जाना ठीक रहेगा?
     "अमा यार लालू खामखाँ घबरा रहा है।इंसान ही हैं,चाट थोड़े ही जायेंगे,और फिर कह देंगे कि हमारी बस्ती से,आपकी बस्ती में चाँद का दीद जल्दी होता है,बस तू चल अब घबरा मत"
   "मग़र... यार..."
  "अब ये अगर-मग़र बाद में करना,चल पहले"
दोनों अब नवाबों के मोहल्ले में दाख़िल हो चुके थे। साफ़िया के मक़ान के आगे बने चबूतरे पर जमात लगी हुई थी।सब चाँद के इंतज़ार में बैठे अपने-अपने अंदाज़, राज़,अल्फ़ाज़ बयान किये जा रहे थे।बुज़ुर्गों की भीड़ से अलग जवान लोगों की टोलियां अपनी लफ़्फ़ाज़ी में मशरूफ़ थीं। साबिर ने ज़ाकिर ड्राइवर की कमीज का कोना खींचा। उसने मुड़कर देखा,भौचक देखता ही रह गया,हड़बड़ाहट में बोला,
   "अमा मियाँ साबिर तुम ?इस वक़्त? मरवाओगे क्या? घर में तसल्ली न हुई तुमसे।
  "अमा ज़ाकिर भाईजान! न जाने कितनी ईद तसल्ली करते-करते  गुज़र गयीं इस मखदूम लालू की,और अब इसकी तसल्ली इसके सामने है,तो इसकी तसल्ली को भी तस्सली मिल जायेगी।तुम बस हमारे खड़े होने का इंतज़ाम ऐसी जगह करो कि इस मुफ़लिस को अपने चाँद का दीदार हो जाये,दुआ मिलेगी।"
   "अमा मियाँ सठिया गये हो तुम! मालिक को पता चल गया तो ख़ाल खिंचवा देंगे हमारी और नौकरी जायेगी सो मुनाफे में...न हमसे न होगा.."
  "अबे मान भी जा ज़ाकिर! अल्लाह कसम तुझ पर उठने वाली आंखे निकाल लूंगा,बस एक बार मान जा यार.."
ज़ाकिर नज़रे झुकाये "न-न"किये जा रहा था। लाख कोशिशों के बाद भी तैयार न हुआ।
  "चल ठीक है! तू मत बता..हमें जहाँ से इसका चाँद नज़र आयेगा वहीं जम जायेंगे.. जान थोड़े ही ले लेगा कोई..चल रे लालू"
   साबिर को तैस आ गया। लालू के हाँथ खींचकर उसे आगे की ओर चलने के लिए धकेेल दिया। ज़ाकिर ने लालू के हाँथ पकड़ लिया,"सुन! तेरी मोहब्बत अपनी जगह है और ज़िन्दगी अपनी जगह,सोंच ले"
    "ज़ाकिर भाई, अगर कुछ सोंचना ही होता तो दिमाग चलता न,लेकिन दिमाग ने आज दिल से हार मान ली है और दिल साल रोज़ा रख के बैठा है,जब तक चाँद नहीं दिखाई देता रगों को खून की इफ्तारी न मिलेगी।"
  लालू फिर सेे छलक पड़ा।
  "अच्छा-अच्छा ठीक है,जाओ! उधर नीम के चबूतरे के पास खड़े हो जाओ,साफ़िया मेडम सबसे ऊपर वाली बालकनी में खड़ी होंगी"
ज़ाकिर पिघल गया।दोनों बढ़े ही थे कि उसने फिर रोका,
  "और सुनो!कोई पूछे तो कहना ज़ाकिर के साथ आये हैं"
   "शुक्रिया ज़ाकिर भाई"
  साबिर के कंधे पर हाँथ रखे लालू चल तो रहा था मगर उसकी आँखें अपने चाँद को ढूंढ रही थीं।दोनों चबूतरे के पास पहुंचे।ये लफ़्फ़ाज़ों की जमात थी।अचानक पता नहीं क्या हुआ कि,लफ़्फ़ाज़ों में हलचल मच गई।इस भीड़ की हिस्से में दो दोस्त ख़ुद को छिपाने में मशरूफ़ थे।इसी बीच कुछ बातें होने लगीं।
     "अबे जानता है,नवाब साहब की बहन शहर से लौट आयी है,सुना है बहुत पढ़ी-लिखीं हैं"
  "अबे ज़ाहिल!पढ़ने ही तो गयीं थी वो शहर को,लेकिन एक बात और जानते हो शहर में रह के भी नये ज़माने के रंग नहीं चढ़े उनपे। सुना है,आज भी ख़ानदानी सलवार सूट ही पहनती है"
  "अमा ये सब छोड़ों मियाँ,सबसे बड़ी बात ये है कि वो जितनी प्यारी लगती थी अब उससे भी सौ गुना क्या हज़ार गुना और खूबसूरत हो गयी हैं,सच ही है। ऊपर वाले के रहम-ओ-करम का नतीज़ा है ये सब,जिसे परोसता है दोनों हाँथों से परोस देता है।"
   मग़रिब की अज़ान के बाद से लगभग बीस मिनट होने को हैं,मग़र चाँद अभी तक नहीं दिखा,लोगों में बेचैनी बढ़ गयी।सबकी नज़रें आसमान में टिकी थी। इस दुनिया से दूर लालू की आंखें नवाब साहब की ऊपर वाली बालकनी को ताकते हुये अपने चाँद का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहीं थीं।पीली-गुलाबी बत्तियों से रौशन वो बालकनी लालू को रंगीन सितारों से सज़ा आसमान नज़र आया,बस कमी थी तो चाँद की।
     "वो देखो चाँद निकल आया,मुबारक़ हो"
  साफ़िया के बालकनी पर आते ही लालू ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाया। सबकी नजरें उसकी तरफ मुड़ गयीं।साबिर सहम गया। ऐसे मुबारक़ मौक़े पर भला ऐसा भद्दा मज़ाक कौन बर्दाश्त करेगा? उसने लालू को डांटते हुये वक़्त की नज़ाकत अपने हिस्से की,"अबे सठिया गया है! चाँद निकलता तो सबको दिखता न! बड़े आये..मुंह बंद रख अपना..दो चमाट देंगे नहीं तो..."
   बालकनी पर खड़ी साफ़िया ने आसमान की तरफ उंगली उठाई। उसके इशारे के साथ सबकी नजरों ने हमकदमी की और यक़ीनन चाँद निकल चुका था। बस,खुशियों का सिलसिला शुरू हुआ,लोग आपस में गले मिलने लगे।नवाब साहब ने सबको रुकने के लिये पहले ही कहलवा दिया था,और उन्होंने शहर से लाये हुये खजूर भीड़ में बंटवाने शुरू कर दिये।
  इधर लालू इस सोंच में था कि "साफ़िया तो उजाले में थी सो दिख गयी पर उसे ये कैसे पता चले कि मैं भी यहां हूँ?"
    साबिर ने उसके चेहरे की तरफ़ देखा।उसके कुछ कहने से पहले ही बोल पड़ा,"क्या सोंच रहा है? अबे ये सोंचने का वक़्त नहीं है,कुछ करते हैं ताकि तेरा पैग़ाम उस तक पहुंच जाये"
    "मग़र वो कैसे चचाजान?"
  "अरे तू देखते जा मेरे बच्चे!जैसा मैं बोलता हूं करते जा"
  लालू ने मंजूरी से सिर हिलाया। साबिर ने उसे ज़ोर का धक्का मारा अब वे दोनों बाहर लगी पीले बल्ब की बत्ती के उजाले में थे।दोनों आपस में एक-दूसरे पर चिल्लाने लगे।
   "अबे मैं कह रहा हूँ न तो मानता क्यों नहीं? ऐसा नहीं हैं"
  "अबे तुझे मालूम भी है कुछ! ऐसा ही है पक्का.."
बहस बढ़ती गयी। देखते-देखते बात मार-पीट तक उतर आई।सारी भीड़ इकट्ठी हो गयी।ज़ाकिर मियाँ को भी ख़ुद का हश्र सोंच कर पसीने आ रहे थे।"नहीं है,है" ही सुनाई दे रहा था बस। किसी बुज़ुर्ग ने टोंकते हुये कहा,
"आख़िर बात क्या है?क्यों इस मुबारक़ मौके पर इस क़दर लड़ रहे हो?"
   एक दूसरे का गलेबान छोड़ कर दोनों दूर हो गये।साबिर बोला,
  "अरे चाचा! इस पगलेट से मैंने पूछा कि चाँद देर से क्यों निकला? तो जानते हैं क्या बोला? कहता है चाँद भी किसी चाँद के दीदार के इंतज़ार में था। बेअक्ल,बैलबुद्धि..."
  सब खिलखिलाकर हंस पड़े।बालकनी पर खड़ी साफ़िया मुस्करा रही थी। दोनों यारों की मेहनत बेकार न गयी।लालू से पूछा गया,
   "तो इसमें लड़ने की क्या बात थी?"
  लालू बोला,
   "यही तो..! ये ज़नाब कहते हैं चाँद भला किसका दीदार करेगा? वो तो ख़ुद चाँद है,मैं इन्हें यही समझा रहा था कि इश्क़ चाँद को भी किसी दूसरे चाँद से दिल लगाने को मजबूर कर देता है,भले ही चाँद ने सिर्फ़ किसी तारे से ही इश्क़ कर लिया हो मग़र उस चाँद के लिये उसका महबूब उससे भी बढ़कर है।"
    जवानों ने खूब हो हल्ला मचाया मग़र कुछ बूढ़े खीझ गये। उनमें कुछ बूढ़े थे,जो कभी जवान रहे थे उन्हें भी ये बात अच्छी लगी।उन्होंने बात को कुछ यूं रफ़ा-दफ़ा किया,
   "चल ठीक है मजनू की औलाद! अब घर जाओ अपने,इश्क़ न सिखाओ हमें,इश्क़ हमारे भी लहू में था,आज भी है,चलो जाओ रे!"
   दोनों घर की ओर चल दिये। लालू के क़दम ही न बढ़ रहे थे। उसके लौटने से पहले ही साफ़िया बालकनी से जा चुकी थी,और ये उसे नाग़वार गुजरा। दोनों टहलते हुये चौराहे तक आ गये। खामोशी कस्बे को आगोश में समेटे थी।लालू बोल पड़ा,
  "अमा साबिर!"
   "हां बोल!"
    "कितना अच्छा होता जो साफ़िया साथ होती?"
   "हां बिल्कुल...ख़्वाब अच्छा है!"
  "नहीं में हक़ीक़त की बात कर रहा हूँ कि, काश! हम आपस में ढेर सारी बातें कर पाते। काश! उससे शहर में बिताए गये दिनों के किस्से सुनता और उसके न होने पर गांव में बिताये गये ख़ुद के बुरे दिनों की दास्तान सुना पाता उसे..काश!"
  इंसान की ख्वाहिशें कभी नहीं मरतीं। जितना हासिल हो जाता है और भूख बढ़ जाती है।लालू ने लंबी सांस लेते हुये अफ़सोस का"काश" ज़िगर के किसी कोने में बिठा लिया।
   "बस कर भाई! तू ये काश-काश के चक्कर में मुझे सांस नहीं लेने दे रहा।"
  साबिर थका महसूस करने लगा। चौराहे के ठीक बीच में बैठ गए दोनों। चाँद आसमान चढ़ता जा रहा था और लालू ख्वाब बुनते जा रहा था।अचानक दो परछाइयां इन्हें अपनी ओर बढ़ती दिखाई दी।
     "चाँद का दीद मुबारक़ हो"
  लगभग दस ग़ज़ दूर से आयी आवाज़ के साथ दोनों परछाइयां इन दोनों के करीब आ रही थीं। साबिर काँपती आवाज़ में जवाब देते हुये उठ खड़ा हुआ,
   "आपको भी! मगर माफ करियेगा,हमने आपको पहचाना नहीं"
   "कैसे पहचानेंगें चचाजान? अरसा बीत गया आवाज़ सुने हुये"
  साफ़िया,ज़ाकिर की बेग़म के साथ चौराहे तक लालू से मिलने आ पहुंची थी।साबिर और लालू को तो यक़ीन ही नहीं हो रहा था। लालू ने ऊपर वाले का शुक्र अदा किया,
   "या मेरे मौला! तू सबकी फरियाद सुनता था ये तो मैं जानता था मग़र इतनी जल्दी मेरी दुआ क़ुबूल होगी मैंने ख़्वाब में भी न सोंचा था।"
    "अबे धोखे की तरह खड़ा ही रहेगा,अपने ख्वाब का बढ़कर इस्तक़बाल भी करेगा"
  साबिर ने लालू को आगे बढ़ने के लिये कहा और ख़ुद चौकसी पर खड़ा हो गया।
    साफ़िया और लालू उस चाँद की हल्की रौशनी में एक दूसरे को ताक रहे थे। आंखों से इंतज़ार झरकर सीने तक आ पहुंचा। दो आवाज़े आयीं...
   " सफ्फू....मेरी सफ्फू..तू आ गयी..चल दोनों लुका-छिपी खेलते हैं"
    "हाँ मेरे लल्लू...बहुत दिन हुये एक-दूसरे में ग़ुम हुए"
    
     दो चाँद गले मिल गये, जो अब तक अधूरे थे पूरे हो गये। दो वक़्त एक जगह आकर ठहर गये। दो गुज़रे हुये कलों ने आज के सामने घुटने टेक दिये। दो चाँद अब ईद मना रहे हैं ये कहते हुये....
   "मेरे चाँद, मुझे तेरा दीद मुबारक़,दुनिया तुझे तेरी ईद मुबारक़"
      
   

Wednesday, 18 January 2017

"हम" और "मैं"

हम और मैं
--------------------------------------------
जब दुनिया रची जा रही थी
सब कुछ पूर्व से ही सुनिश्चित था शायद

नाली के कीड़े से लेकर
बड़े-बड़े जंगली हांथियों तक
ज़हरीले साँप बिच्छुओं से लेकर
प्रकृति के दोस्त केंचुए तक
सारे पशु-पक्षी और हम...

हम मतलब दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्रजाति
हम मतलब ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ रचना
हम मतलब सद्गुणों से भरे-पूरे जीव
हम जो,
पूरी दुनिया के जीवों की अच्छाई सीख गये
हम जो,
देवताओं को भी सम्मोहित कर लेते थे

हम जो,
न्यूटन के क्रिया-प्रतिक्रिया नियम की तरह
प्रकृति को प्यार देते थे
प्रकृति हमारी जरूरते पूरी किया करती थी
जैसे अब भी करती है...

हम कुछ इस तरह विकासशील होने लगे
हमने सीखीं
अच्छाइयों के साथ मतलबी बुराइयों की हर चाल
जिसने उखाड़ कर फेंक दी
हमारी बरसों से संजोयी हुई प्यार की पौध
हमने खेला वो खेल,
जहाँ "हम" नहीं "मैं" विजयी होता है

हम सब "हम" के दौर से भागते-दौड़ते
आकर खड़े हो गए अकेले "मैं" पर

                            #सुशान्त_मिश्र

Tuesday, 10 January 2017

अपमान-राजनीति की एक अजब चाल

आंदोलन जारी था।पूरे शहर में जाम का माहौल..चिलचिलाती धूप में कुछ लोग चिल्लाये जा रहे थे..,"उसकी जुबान काट दो...उसे जेल में डाल दो..उसने अपमान किया है..हाँ...हाँ..उसे सजा मिलनी चाहिये।"
एक महान नेता की मूर्ति के आगे ये सब हो रहा था।मुझे लगा  मूर्ति अभी रो देगी।वो मूर्ति ..और उसकी रूह...तड़प रही होगी शायद...।धूप बढ़ती जा रही थी।लोग बेहाल थे।गाड़ियों की सीटियां और लोगों की बेचैनी उन आंदोलनकारियों को न सुनाई दे रही थी न दिखायी दे रही थी।
मैं भी ऑटो में बैठा ये सारा तमाशा देखे जा रहा था।रिक्शा चालक से मैंने यू ही पूछ दिया,"ये सब क्या है भैया?और कितनी देर हमे इंतज़ार करना पड़ेगा?ये जाम तो कम होने का नाम ही नहीं ले रही।"
"अमा! क्या टेंशन ले रहे हो यार?..तुम्हे घर जाने की पड़ी है...ज़रा उन लोगों को भी देखो जो अपने घरों को छोड़कर यहाँ कब्बड्डी खेल रहे हैं।इनका खुद का घर कैसा भी हो?लेकिन बड़े भक्त हैं ये सब..किसी का अपमान नहीं सह सकते।किसी ने इनके पार्टी मुखिया को थोक के भाव गालियां भांज डाली...अब ये लोग उसका बदला ले रहे हैं।"
  "अच्छा!फिर तो सही कर रहे हैं ये लोग...कोई हमारे मुखिया को गाली देगा तो हम भला कैसे बर्दाश्त करेंगे?लेकिन इन लोगों को उसके लिये व्यक्तिगत कार्यवाही करनी चाहिए न...भोली-भाली जनता..."
मेरी बात पूरी भी न हुई की वो बोल उठे,"अमा फिर वही बात!..कौन भोली-भाली जनता?ये जो लोग सड़कों पर है न वो भी जनता है और ये जो हम जैसे कुछ लोग जूझे जा रहे हैं ये भी जनता है।देखो भाई!..कुछ लोगों को अपने मतलब के अलावा कुछ नज़र नही आता।अभी ये लोग ग़दर काटेंगे..कुछ दिन बाद चुनाव है..जनता इन पर दया दिखायेगी..और ये फिर आ जाएंगे सत्ता में..जनता को फिर मिलेगा घण्टा..."
 
बड़े भैया बहुत गुस्सा हो गए थे।वो गरियाते रहे हम सुनते रहे।कुछ गाड़ियां आगे बढ़ी और हमारा ऑटो अब ठीक मंच के सामने था।दो नौजवान लड़के,जोकि अपने पुराने कपड़ों के ऊपर अपनी पार्टी का चुनाव निशान चस्पा कर,मंच पर दायीं और बायीं ओर खड़े थे।नारों का दौर जारी था।भाषण शुरू हुआ।बीच-बीच में बहुत जोरों से तालियां बजती थी।मामला नारी अपमान का था।मुद्दा बड़ा था।आंदोलन भी अच्छा था।                   भाषण के बीच वक्ता ने अपील की,"वो हमारे लिये देवी हैं।हम उनका बहुत सम्मान करते हैं।उनके लिए कोई अभद्र भाषा का          प्रयोग करे हम हरगिज़ बर्दाश्त नही करेंगे।उसने हमारी बहन का अपमान किया है।हम बदला लेकर रहेंगे।"
   अब मैं समझ पाया की माजरा क्या है?सही भी है हम जिसे भगवान मानते हैं और कोई हमारे भगवान का अपमान कर दे तो गुस्सा तो ज़ायज़ है।
   भीड़ में से एक आंदोलनकारी हमारे ऑटो की तरफ निकलकर आया।मोबाइल फ़ोन की घंटी बजी।फ़ोन उठाते ही बोला,"का है री!अब बेर बेर काहे फून करती हइ आंय! भोरे बोल के आये रहा की बिल्ल्वइहे न!लेकिन ई ससुरी! मेहरुआ के जातअइसेन होति हइ|"
शायद फ़ोन उन साहब के घर से था।उधर से कोई महिला की आवाज आ रही थी।आवाज़ सुनाई न पड़ी तो उन्होंने उसका स्पीकर ऑन किया।
वो बोले,"अब का है कुछ बतइहौ!की ख़ाली मौज़ियाय बदइ फ़ून किहे हउ??"
  "मौज़ियाय बदे न किहेन!गोरून बदे चारा न आवा...तुमहू गएउ...बड़कन्नेउ गये...अब चारा फटता को करइ?? हमार बस का जो रहइ कइ डारेन..."उधर से जवाब आया।
   "अरी! गौरिया कहाँ है? हम उ से चारा काटै कहे रहन...कहाँ मरि गइ??"
  "गौरिया कहति हइ की न जाइब...हमारि बेइज़्ज़ती होत हइ...गाँव म बियाह तै कई दिहे हउ..अब उहे से चारा कटवाई त लोग का कहिहे...अउ उ मनोजवा! उ तो वइसे भी बड़ा दिक्कात रहा..और फिर धमकियो तक दिहिस रहा कि हार-पात के काम करइहउ त हम गौरी से बियाह न करिबि...तुमका तउ इज़्ज़त मान के होश कहाँ हइ?"
   "चुप ससुरी!बड़ा इज़्ज़त मान के पाठ पढ़ावै चली हइ...हमारे नेता को कोई गरिया दिहिस त हम सब छोड़-छाड़ के आ गएन! उनकी इज़्ज़त,हमार इज़्ज़त। लोग गाँव म वैसेउ कहाँ जिए देहे..हमार देवी जैसेन नेता का कोई गरिया दिहिस औ हम घर घुसे रही...कुछो कर..गौरिया न जात त खुद जा...हम जब तक इन्साफ न मिल जाई आइब न!! और हाँ बड़कन्ने की मेहरुआ से बता दिहेउ वहउ हमरे संघे हइ...."
       फोन जेब में रखा।आगे की ओर चिल्लाते हुये बढ़े...
अब नेता जी पूरे जोश में थे,"जो हमारे नेता की तरफ आँख उठाएगा हम बर्दाश्त नहीं करेंगे...अब फैसला जनता करेगी..आने वाले चुनाव में हम सब इसका बदला लेकर रहेंगे.. क्यों भाइयों!!!!!!"उसने कहते हुए जनता की तरफ़ हाँथ फैलाए।सब एक स्वर में "ज़िन्दाबाद-ज़िन्दाबाद"के नारे लगाने लगे।अब ऑटो थोड़ा सा और बढ़ा ही था कि एक ज़ोरदार अपील सुनाई दी,...,"जो हमारी बहू बेटियों बहनों का अपमान करेगा क्या हम उसकी बहू बेटियों बहनों का सम्मान करेंगे??"
सारे माहौल में "नहीं....."एक साथ गूंज उठा।फैसला हो गया था।ऑटो वाले भैया भी खीजे एक्सीलेटर खींचे जा रहे थे और बोले,"वाह री राजनीति के ठेकेदार"...